Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भीलवाड़ा, 29 दिसंबर (हि.स.)। शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में रविवार को आहूत शाहपुरा बंद ने शहर में मिला-जुला असर दिखाया। त्रिमूर्ति चौराहा और सदर बाजार पूरी तरह बंद रहे, लेकिन बाहरी इलाकों और अन्य बस्तियों में दुकानें और बाजार खुले नजर आए।
बंद को लेकर शहर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। एसएचओ माया बैरवा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई और जगह-जगह गश्त की जा रही है। बावजूद इसके, संघर्ष समिति के पदाधिकारी बाजार में बंद कराने के लिए सक्रिय नजर नहीं आए, जिससे लोगों के बीच बंद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। कई लोग इसे स्वैच्छिक बंद बता रहे हैं।
शनिवार को राज्य सरकार द्वारा शाहपुरा जिले को समाप्त करने की घोषणा के बाद से स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। शाहपुरा के निवासी इसे अपने साथ छल और अन्याय मान रहे हैं। शनिवार देर रात त्रिमूर्ति चैराहे पर हुई बैठक में बंद की रणनीति तैयार की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
इतिहास की गूंज और वर्तमान का आक्रोश---
गौरतलब है कि आजादी से पहले शाहपुरा एक स्वतंत्र रियासत थी, और तभी से इसे जिला बनाए जाने की मांग चलती आ रही है। लेकिन हर बार सक्षम राजनीतिक नेतृत्व के अभाव में शाहपुरा न्याय से वंचित रह गया। संयुक्त राजस्थान के गठन के दौरान भी शाहपुरा को जिला बनाने की मांग अधूरी रह गई।
पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने शाहपुरा को जिला घोषित कर इस क्षेत्र के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया था। हालांकि, वर्तमान सरकार द्वारा इसे समाप्त करने के निर्णय से यहां के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
बंद के बावजूद उम्मीदें कायम---
शाहपुरा के लोगों का कहना है कि वे इस निर्णय के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उनका मानना है कि शाहपुरा का जिला बने रहना न केवल उनके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव से जुड़ा है, बल्कि यह स्थानीय विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। कुछ अधिवक्ता हाईकोर्ट में भी इस प्रकरण को ले जाने की बात को कह रहे है।
संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे। साथ ही, शाहपुरा की जनता ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। शाहपुरा बंद के बीच शहर के बाजारों में शांति बनी हुई है, और पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अब यह देखना बाकी है कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद