Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 29 दिसंबर (हि.स.)। जापान शोतोकान कराटे-डो कानिनजुकू ऑर्गेनाइजेशन इंडिया द्वारा रविवार को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में राष्ट्रिय शिविर का आयोजन किया गया है। शहर के अवलेशपुर क्षेत्र स्थिति गंगा वाटिका में आयोजित शिविर में रेफरी और जज का सेमिनार हुआ।
सेमिनार में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के रेफरी कमीशन काउंसलर हांशी परमजीत सिंह ने कुमिते और काता के नियमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इनका प्रैक्टिकल अभ्यास भी करवाया। सेमिनार में 20 की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान, हांशी परमजीत सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए।
इस दौरान, विभिन्न राज्यों गुजरात, उत्तराखंड, झारखंड, मेघालय और महाराष्ट्र से आए जिगनेश चौहान, सुदीप, विश्वजीत, सागर कुमार, आदर्श सोनकर, आशुतोष सिंह, वैदिक सिंह, खुशी मजूमदार और राज पाण्डेय जैसी युवा प्रतिभाएं भी मौजूद रहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय