Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कछार (असम), 29 दिसंबर (हि.स.)। सिलचर के कटहल रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर इलाके में रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज रफ्तार एएस 11 ईसी 9364 नंबर की मैजिक गाड़ी कटहल रोड में घुसते ही एक ऑटो रिक्शा से टकरा गई। टक्कर के कारण ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के ओसी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान शेखर दास, निवासी जांकी बाजार, के रूप में हुई है। घायलों में भकतपुर के आमिर हुसैन, निजामुद्दीन और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
पुलिस ने दुर्घटना का कारण बनी मैजिक गाड़ी और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश