Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मुख्यमंत्री ने जताया दुख, किया आर्थिक मदद का ऐलान
भुवनेश्वर, 29 दिसंबर (हि.स.)। ओडिशा के कोरापुट जिले के बैपरिगुड़ा थाना अंतर्गत डकरी घाटी के सुकु नाला के पास रविवार काे सुबह एक बस पलट कर खाई में गिर गई।इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इन सभी काे समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इस हादसे को लेकर दुःख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की अनुकंपा राशि प्रदान करने की घोषणा की है ।
पुलिस के अनुसार हादसे के शिकार हुए लोग कटक जिले के निआली क्षेत्र के निवासी हैं। यहां के कुछ परिवारों ने एक बस किराए पर लेकर राज्य के विभिन्न मंदिरों के दर्शन के लिए यात्रा पर थे। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। ये लोग कल कालाहांडी में मां मणिकेश्वरी के दर्शन के बाद रविवार काे कोरापुट के प्रसिद्ध शैव क्षेत्र गुप्तेश्वर जा रहे थे। बताया गया कि आज सुबह बस जैसे ही डकरी घाटी के करीब पहुंची ताे वहां से गुजरते समय वह सुकु नाला के पास पलट कर गहरी खाई में गई। इससे यात्रियाें में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियाें को वहां से निकाला और उन्हें रामगिरि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बैपरिगुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अभी हादसे में मृतकाें और घायलाें की पहचान के बारे में विस्तृत विवरण नहीं मिला है।
घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एक नाबालिग लड़की का एक पैर और एक हाथ कट जाने की भी जानकारी मिली है।
कोरापुट गुप्तेश्वर सुकु नाला यात्री बस दुर्घटना के मृतकों और घायलों के बारे में जानकरी मिलने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उन्होंने परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। इसके अलावा, गंभीर रूप से घायलों के लिए जिला मुख्य चिकित्सा केंद्र में तत्काल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय
हिन्दुस्थान समाचार / रामानुज शर्मा