घने कोहरा व कम दृश्यता के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन दूसरे दिन भी प्रभावित
श्रीनगर, 29 दिसंबर (हि.स.)। घने कोहरा और कम दृश्यता के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन रविवार दूसरे दिन भी प्रभावित रहा। शनिवार को भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट जाने के बाद जम्मू-श्
घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन दूसरे दिन भी प्रभावित


श्रीनगर, 29 दिसंबर (हि.स.)। घने कोहरा और कम दृश्यता के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन रविवार दूसरे दिन भी प्रभावित रहा। शनिवार को भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट जाने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेन सेवाएं और यातायात रविवार से फिर शुरू हो गई है।

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जावेद अंजुम ने बताया कि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घना कोहरा के चलते दृश्यता कम हो गई और कुछ आने वाली उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि दिल्ली से आने वाली केवल एक उड़ान ही आज सुबह हवाई अड्डे पर उतर सकी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि दृश्यता में सुधार होगा और दिन के दौरान सामान्य उड़ान परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा। शनिवार को भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 80 प्रतिशत उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।

रेलवे अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण शनिवार को निलंबित रही रेल सेवा आज फिर से शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि बर्फ जमा होने के कारण ट्रेनें न्यूनतम गति से पटरियों पर चलेंगी और देरी होने की संभावना है। इस बीच बर्फबारी के कारण पिछले दो दिन से निलंबित रहने के बाद रणनीतिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात फिर से शुरू कर दिया गया है। एक यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ यात्री यातायात चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को लेन अनुशासन का पालन करने की सलाह दी गई है क्योंकि बर्फबारी के कारण बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क फिसलन भरी है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाली मुगल रोड, दक्षिण कश्मीर को जोड़ने वाली सिंथन रोड, लद्दाख को जोड़ने वाली सोनमर्ग-कारगिल रोड और भद्रवाह-चंबा रोड बर्फ जमा होने के कारण बंद हैं।------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह