Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-रेडरों की नाकामी से हारी पटना पाइरेट्स
-बतौर कोच मनप्रीत सिंह को चौथे प्रयास में मिला खिताबी जीत का स्वाद
पुणे, 29 दिसंबर (हि.स.)। अपने डिफेंडर्स के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में रविवार को खेले गए प्रो कबड़्डी लीग के 11वें सीजन के फाइनल मुकाबले में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 32-23 के अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ हरियाणा स्टीलर्स पहली बार चैंपियन बनी है। हरियाणा ने बीते साल भी फाइनल खेला था लेकिन वह पुनेरी पल्टन से हार गई थी।
आज का यह खिताबी मुकाबला पूरी तरह से हरियाणा के डिफेंडर्स बनाम पटना के रेडर्स के बीच रहा। मैच में पटना के डिफेंडरों ने जहां 11 अंक अर्जित किए, वहीं हरियाणा के डिफेंडर्स ने 16 अंकों के साथ बढ़त बनाई। हरियाणा के डिफेंडरों ने पटना के दोनों स्टार रेडर्स- देवांक (5) और अयान (3) को पूरी तरह रोके रखा। पटना के लिए डिफेंडर गुरदीप ने सबसे अधिक 6 अंक लिए।
दूसरी ओर, हरियाणा के लिए शिवम पटारे (9) औऱ मोहम्मदरेजा शादलू (7) ने दोनों विभागों में अपना कमाल दिखाया और राहुल सेतपाल (3) तथा जयदीप (2) के साथ मिलकर पटना के रेडरों की नकेल कसते हुए बतौर कोच मनप्रीत सिंह को चौथे प्रयास में पहला खिताब दिलाया।
टूर्नामेंट पुरस्कारः
सीजन 11 की एचपीसीएल जेन6 रेड: मंजीत (तेलुगु टाइटंस)
सीज़न 11 का श्रीराम फाइनेंस टैकल: अंकित (पटना पाइरेट्स)
सीजन 11 के सर्वश्रेष्ठ रेडर: देवांक दलाल (पटना पाइरेट्स)
सीजन 11 के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज)
मशाल स्पोर्ट्स सीजन 11 का नया युवा खिलाड़ी: अयान लोहचब (पटना पाइरेट्स)
सीजन 11 के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी: मोहम्मदरेज़ा शादलूई (हरियाणा स्टीलर्स)
सीजन 11 के मदर डेयरी सुपर कोच: मनप्रीत सिंह (हरियाणा स्टीलर्स)
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय