सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने पर एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत केस दर्ज
जनपद में सरकारी भूमि पर किए गए कब्जा के मामले को लेकर पुलिस ने एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जिससे भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है
सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने पर एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत केस दर्ज


महोबा, 29 दिसंबर (हि.स.)।जनपद में सरकारी भूमि पर किए गए कब्जा के मामले को लेकर पुलिस ने एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जिससे भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है । तो वहीं पंचायत की भूमि किए गए अतिक्रमण को हटाने की तैयारी की गई है।

जनपद के चरखारी तहसील क्षेत्र के ग्राम रिवई मौजा के दिनेश निरंजन ने थाना पुलिस को तहरीर में बताया कि गांव का दबंग जाहिर सिंह पुत्र जगन्नाथ ग्राम सभा की पौधरोपण की की जमीन पर कब्जा किये था। जिसका सीमांकन कर जमीन चिंहित कर ग्राम प्रधान के सुपुर्द की गई। लेकिन दबंग ने अवैध तरीके से बोई हुई फसल काटकर विक्रय कर दिया । बाद में दोबारा फसल की बुआई कर दी।

रविवार को लेखपाल ने तहरीर देते हुए बताया कि आरोपित जाहिर सिंह दबंग व्यक्ति है और वह ग्राम प्रधान और उनके द्वारा बार-बार मना करने पर भी जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए है । और ग्राम सभा की भूमि को क्षति पहुंचा रहा है।

इस पर रविवार को चरखारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह द्वारा लेखपाल की तहरीर पर दबंग के खिलाफ एंटी भू माफिया एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी