Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
संभल में दशकों से बंद पड़े पुराने सिद्धपीठ मंदिरों को खुलवाना सीएम योगी की सराहनीय पहल
मुरादाबाद, 28 दिसम्बर (हि.स.)। शिवसेना शिंदे गुट मुरादाबाद के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने शनिवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब प्राचीन तीर्थनगरी संभल अपने पुराने स्वरूप में हम सभी को दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल की प्रसिद्ध तीर्थनगरी संभल में दशकों से बंद पड़े पुराने सिद्धपीठ मंदिरों को खुलवाने एवं प्राचीन कुंओं और बावड़ियों का रहस्य जानने के लिए सर्वे व खुदाई का कार्य कराना सराहनीय है। वर्तमान पीढ़ी के सामने इसका रहस्य सामने आना आवश्यक है। इसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है।
गुड्डू सैनी ने आगे कहा कि हिंदू तीर्थों को पुनर्स्थापित करने के लिए दृढ इच्छाशक्ति वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संभल जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम के द्वारा हिंदू तीर्थों का सर्वे चल रहा है, पुराने बंद पड़े मंदिरों को खुलवा कर उनमें पूजा पाठ शुरू कराई गई तथा बंद पड़े कुंओं को खोला जा रहा है, यह सब अकल्पनीय था। इसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सच कर दिखाया। अब वह दिन दूर नहीं ,जब तीर्थनगरी संभल अपने पुराने स्वरूप में हम सभी को दिखाई देगी। इस कार्य के लिए शिवसेना का प्रत्येक शिवसैनिक मुख्यमंत्री के साथ मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई, पुलिस क्षेत्राधिकारियों व समस्त पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अभिनंदन करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल