Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- शनिवार को मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज
मुरादाबाद, 28 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद में शनिवार को लगातार पूरे दिन सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और दोपहर व रात्रि में एक-एक घंटे की बारिश से ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी। आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और बीते दिनों की अपेक्षा मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ रहा। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक हल्की बूंदाबांदी हुई इसके बाद रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक अच्छी बारिश पड़ी। राजकीय इंटर कालेज में बनीं मौसम प्रयोगशाला के अनुसार शनिवार को मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विषेषज्ञों के अनुसार आज देर रात्रि में फिर बूंदाबांदी हो सकती हैं लेकिन रविवार को धूप निकलेगी।
चार दिन पहले सोमवार को रात्रि में हुई बूंदाबांदी के बाद माना जा रहा था कि पारा नीचे गिर जाएगा और ठंड बढ़ेगी। लेकिन दोपहर में अच्छी धूप निकलने से तापमान में कोई बहुत अंतर नहीं आया था। शुक्रवार को दिनभर बाद बादल छाए रहे थे और धूप नहीं निकली थी। इससे ठंडक बढ़ गई थी। यही हाल आज सुबह से रहा और दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक हल्की बूंदाबांदी हुई इसके बाद रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक अच्छी बारिश पड़ी।
लगातार दूसरे दिन सूरज नहीं निकलने से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। लोगों ने जगह-जगह आग जलाकर हाथ सेके। मौसम विषेषज्ञ प्रो एके सिंह ने बताया कि इस बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल जाएगा। अब ठंड अपने प्रचंड स्तर तक पहुंचेंगी। रविवार को बारिश नहीं होगी और धूप निकलने के पूरे आसार है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल