नाबालिग लडक़ी ड़की की हत्या मामले की पैरवी करेंगे वकील उज्ज्वल निकम
- 30 दिन में चार्जशीट दाखिल करने का मुख्यमंत्री का निर्देश मुंबई, 28 दिसंबर (हि.स.)। कल्याण पूर्व में 12 साल की बच्ची की हत्या मामले की पैरवी का काम वरिष्ठ सरकारी वकील उज्जवल निकम को सौंपा गया है। इस मामले में ठाणे पुलिस कमिश्नर को 30 दिन के भीतर आ
 नाबालिग लडक़ी ड़की की हत्या मामले की पैरवी करेंगे वकील उज्ज्वल निकम


- 30 दिन में चार्जशीट दाखिल करने का मुख्यमंत्री का निर्देश

मुंबई, 28 दिसंबर (हि.स.)। कल्याण पूर्व में 12 साल की बच्ची की हत्या मामले की पैरवी का काम वरिष्ठ सरकारी वकील उज्जवल निकम को सौंपा गया है। इस मामले में ठाणे पुलिस कमिश्नर को 30 दिन के भीतर आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी भाजपा मुंबई उपाध्याक्ष अमरजीत मिश्रा ने दी।

अमरजीत मिश्रा ने बताया कि शनिवार को पीड़िता के माता-पिता ने कल्याण पूर्व विधायक सुलभा गायकवाड़ के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के साथ हमदर्दी से चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ठाणे के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की असुरक्षा महसूस नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से कहा कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि दोषी अब जेल से बाहर नहीं आएंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस मामले की पैरवी के लिए मशहूर वकील उज्ज्वल निकम को तत्काल नियुक्त किया और 30 दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश भी दिया है।

इस मौके पर भाजपा मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव