दीक्षांत के बाद सेवा ही परम धर्म होना चाहिए : सुरेश खन्ना
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के दीक्षांत कार्यक्रम में बाेले उप्र सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के दीक्षांत कार्यक्रम में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री, कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख,  भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी व अन्य।


टीएमयू के दीक्षांत कार्यक्रम-2024 में 2,500 स्टूडेंट्स व 19 शोधार्थियों को सौंपी गई डिग्रियां

मुरादाबाद, 28 दिसम्बर (हि.स.)। दीक्षांत के बाद सेवा ही परम धर्म होना चाहिए। सेवा में ही प्रेम है। स्नेह की शर्त संवेदनशीलता है। अतः हमें जीवन में संवेदनशील होना चाहिए। स्टुडेंट्स का लक्ष्य केवल धन प्राप्ति नहीं, बल्कि निःस्वार्थ लोक सेवा होना चाहिए। यह बातें शनिवार को उप्र सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के भव्य दीक्षांत कार्यक्रम-2024 को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहीं।

वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री ने दीक्षांत कार्यक्रम में अपने हाथों से छात्र-छात्राओं को 51 गोल्ड, 50 सिल्वर और 51 ब्रोंज मेडल्स के संग 19 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री प्रदान की। समारोह में कुल 2,500 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन, मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, महान कूटनीतिज्ञ चाणक्य के संग-संग श्रीमद भागवत गीता, उपनिषदों और चीन के दार्शनिक कन्फ़्यूशियस के उद्धरणों के हवाले से युवाओं को शिक्षा की उपयोगिता, मानव सेवा, कर्म, स्वावलंबन, माता-पिता, गुरु और अतिथियों के प्रति सम्मान भाव, दोस्ती, उपलब्धियों और अहंकार को विस्तार से परिभाषित किया। सुरेश खन्ना ने कहा कि टीएमयू कुलाधिपति सुरेश जैन ने सेवा, संकल्प और समर्पण के बूते पर यूनिवर्सिटी के ड्रीम को साकार किया है। बोले, महात्मा गांधी का मानना था, शिक्षा स्वावलंबन का माध्यम होना चाहिए। बापू के इस सिद्धांत को टीएमयू के कुलाधिपति ने साकार करने का काम किया है। कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा कि हम लक्ष्य तय नहीं करते, बल्कि रोज नया गोल बनाते हैं और अपनी मंजिल की ओर चलते हैं। हमारा लक्ष्य टीएमयू को भारत ही नहीं, बल्कि विश्व की बड़ी यूनिवर्सिटीज में शुमार करना है।

इस मौके पर उप्र सरकार में कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख, टीएमयू के पूर्व कुलाध्यक्ष डा. अरविंद गोयल, कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन, विधान परिषद सदस्य व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त व डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, पूर्व सांसद वीरसिंह, डॉ. विशेष गुप्ता आदि रहे। दीक्षांत कार्यक्रम में फर्स्ट लेडी वीना जैन की भी विशेष उपस्थिति रही। संचालन डॉ. माधव शर्मा एवं डॉ मंजुला जैन, डीन एकेडमिक ने किया।

दीक्षांत कार्यक्रम-2024 के प्रारम्भ होने से पहले देश के जाने-माने अर्थशास्त्री एव पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल