Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 28 दिसम्बर (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को सिंचाई भवन में आयोजित बैठक में बिहार में बाढ़ से सुरक्षा तथा सिंचाई सुविधा के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति के साथ उनके लिए आवंटन और व्यय की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी योजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि राज्य में उपलब्ध नदी जल का अधिकतम सदुपयोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई सुविधा के विस्तार की योजनाओं के लिए हुए बजट आवंटन के समानुपातिक व्यय सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के ससमय कार्यान्वयन में यदि कहीं किसी तरह की बाधा आ रही है तो उसे चिह्नित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर दूर कराएं। जिन योजनाओं के संवेदक निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं, उनपर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। साथ ही विभागीय निर्देशों का अनुपालन का गहन अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी