लखनऊ में  गार्ड के साथ मारपीट और फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार 
लखनऊ, 28 दिसंबर (हि.स.)। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित मॉल के अंदर जन्मदिन की पार्टी मनाने का विरोध करने पर युवकों ने गार्ड के साथ मारपीट की। युवक हवाई फायरिंग करके भाग गये थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार
मारपीट और फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार


लखनऊ, 28 दिसंबर (हि.स.)। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित मॉल के अंदर जन्मदिन की पार्टी मनाने का विरोध करने पर युवकों ने गार्ड के साथ मारपीट की। युवक हवाई फायरिंग करके भाग गये थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी दक्षिण ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात को कुछ युवक जन्मदिन मनाने के उद्देश्य से पलासियो मॉल आये थे। अपना जन्मदिन मनाने के लिए मॉल के अंदर प्रवेश कर रहे थे, तभी गार्ड ने उन्हें रोका। इसको लेकर उन युवकों ने गार्ड को पीट दिया। जब कुछ कर्मचारी गार्ड को बचाने के लिए पहुंचे तो युवक हवाई फायरिंग करते हुए भाग गये। इस मामले में गार्ड की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले का संज्ञान लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक