Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 28 दिसम्बर(हि.स.)।
भारत नेपाल सरहद की सुरक्षा में लगे एसएसबी 52वीं वाहिनी का कुआड़ी बीओपी कुर्साकांटा के गरैया मोड़ पर शनिवार को आयोजित समारोह में स्थापित किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक एवं भाजपा के मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल,विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसबी 52वीं बटालियन के द्वितीय सेनानायक पी.एन.सिंह,आनंद प्रकाश मौजूद रहे।
आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक का स्वागत एसएसबी के अधिकारियों के द्वारा फूल बुके,मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर किया गया।वहीं एसएसबी के श्वान दस्ता में शामिल स्क्वायड डॉग ने अनोखे तरीके से स्वागत कर मंत्रमुग्ध कर दिया।मौके पर श्वान दस्ता टीम की ओर से हथियार और नशीले पदार्थों की बरामदगी को लेकर प्रदर्शन भी किया गया,जिसे मौजूद ग्रामीणों ने जमकर सराहा।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद नीरज छेत्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।मौके पर विधायक और एसएसबी अधिकारियों द्वारा परिसर में पौधारोपण भी किया गया।साथ ही शहीद नीरज छेत्री की स्मृति में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की भी शुरुआत की गई।पहला दिन नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स और एसएसबी 52वीं बटालियन के बीच मैच खेला गया।
मौके पर विधायक समेत एसएसबी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सरहद की सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता की चर्चा की गई।
मौके पर कुआड़ी थाना के थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह,एएसआई संजय कुमार आजाद,कुआड़ी पंचायत की सरपंच पूजा देवी,पांच बिजली देवी,एसएसबी मेडिकल ऑफिसर डॉ संगीता कुमारी,फार्मासिस्ट मनोज कुमार साह, एएनएम ममता कुमारी आदि मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर