Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। स्विट्जरलैंड के दावोस में 20 से 24 जनवरी तक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक-2025 होने जा रही है। इस बैठक में दुनियाभर के तमाम वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और व्यापारिक नेता शामिल होंगे। इस सम्मेलन में भारत के कई केंद्रीय मंत्री और तीन मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि डब्ल्यूईएफ की पांच दिवसीय वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में होगी। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीआर पाटिल, चिराग पासवान, के. राममोहन नायडू, जयंत चौधरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी शामिल होंगे। चंद्रबाबू नायडू के साथ उनके बेटे एवं राज्य सरकार के मंत्री नारा लोकेश भी डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे, जबकि कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तमिलनाडु के मंत्री टीआरबी राजा और उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना इस वार्षिक समारोह में शामिल होंगे। बैठक में दुनियाभर के सैकड़ों वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और व्यापारिक नेता शामिल होंगे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर