पुतिन ने अजरबैजान एयरलाइंस के विमान से जुड़ी 'दुखद घटना' के लिए माफी मांगी
रूसी अधिकारी बोले- यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई के वक्त हमारे एयरस्पेस में था प्लेन मॉस्को, 28 दिसम्बर (हि.स.)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से अजरबैजान एयरलाइंस के विमान से जुड़ी दुखद घटना के लि
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त


रूसी अधिकारी बोले- यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई के वक्त हमारे एयरस्पेस में था प्लेन

मॉस्को, 28 दिसम्बर (हि.स.)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से अजरबैजान एयरलाइंस के विमान से जुड़ी दुखद घटना के लिए माफी मांगी है। हालांकि क्रेमलिन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। उसका कहना है कि यूक्रेन पर जवाबी कार्रवाई के समय विमान हमारे एयरस्पेस में था।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर माफी मांगी है। पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से कहा कि हादसा उनके एयरस्पेस में हुआ इसके लिए उन्हें दुख है। पुतिन ने कहा, 'प्लेन तय शेड्यूल के मुताबिक ग्रोज्नी पहुंचा था। इस वक्त यूक्रेन वहां हमले कर रहा था, जिसे रूस का एयर डिफेंस सिस्टम रोक रहा था।'

रूसी राष्ट्रपति के दफ्तर क्रेमलिन ने बयान जारी कर बताया कि 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस के विमान ने जब ग्रोजी में उतरने का प्रयास किया, तब यूक्रेनी ड्रोन रूस पर हमला कर रहे थे और रूसी वायु रक्षा बल उनके हमलों को विफल करने में लगे थे। इसी दौरान, विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हालांकि, क्रेमलिन ने यह नहीं कहा कि उन्हीं के एयर डिफेंस सिस्टम की फायरिंग से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

बतादें कि कजाकिस्तान के अक्तौ में 25 दिसंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय