सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया
जम्मू , 28 दिसंबर (हि.स.)। युवाओं और स्थानीय समुदाय को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत भारतीय सेना द्वारा राजौरी के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परात में सूबेदार (मानद कैप्टन) बंसी लाल, एसएम द्वारा प्रेरक व्याख्यान आयोजि
सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया


जम्मू , 28 दिसंबर (हि.स.)। युवाओं और स्थानीय समुदाय को प्रेरित करने और सशक्त बनाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत भारतीय सेना द्वारा राजौरी के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परात में सूबेदार (मानद कैप्टन) बंसी लाल, एसएम द्वारा प्रेरक व्याख्यान आयोजित किया। सूबेदार (मानद कैप्टन) बंसी लाल, एसएम ने युद्धों और सैन्य अभियानों के दौरान वीरता, बलिदान और लचीलेपन के अपने उल्लेखनीय अनुभव साझा किए। भारतीय सेना के समर्पण और साहस के बारे में उनके विशद वर्णन ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। उन्होंने समुदाय से एकता और देशभक्ति पर जोर देते हुए हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का भी आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में 67 छात्रों और 4 शिक्षकों की उपस्थिति देखी गई। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि युद्ध नायकों द्वारा दिए गए ऐसे व्याख्यानों का जिम्मेदार नागरिकों को आकार देने और युवा पीढ़ी को सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इस कार्यक्रम ने एकता के महत्व और भारत के सुरक्षा बलों का समर्थन करने की सामूहिक जिम्मेदारी को मजबूत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा