पानी टंकी हादसाः केरल निवासी मुख्य आरोपित गिरफ्तार
इटानगर, 28 दिसंबर (हि.स.)। अरूणाचल प्रदेश की नाहरलागुन पुलिस ने नाहरलागुन के सेंट अल्फोंसा स्कूल में पानी की टंकी के ढहने से तीन छात्रों की मौत के मामले में केरल के कोट्टायम के पुथुपल्ली गांव निवासी कुरियन पल्लीकुनेल जॉन (64) को गिरफ्तार किया है। यह
पानी टंकी हादसाः केरल निवासी मुख्य आरोपित गिरफ्तार


इटानगर, 28 दिसंबर (हि.स.)। अरूणाचल प्रदेश की नाहरलागुन पुलिस ने नाहरलागुन के सेंट अल्फोंसा स्कूल में पानी की टंकी के ढहने से तीन छात्रों की मौत के मामले में केरल के कोट्टायम के पुथुपल्ली गांव निवासी कुरियन पल्लीकुनेल जॉन (64) को गिरफ्तार किया है। यह दुखद घटना गत 14 दिसंबर को हुई थी, जिसमें तीन छात्रों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल थे।

नाहरलागुन के पुलिस अधीक्षक मिहिन गैंबो ने आज बताया है कि जॉन, जो स्कूल में छात्रावास पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत था और पानी की टंकी के निर्माण की देखरेख के लिए जिम्मेदार था, घटना के बाद से वह गिरफ्तारी से बच रहा था।

नाहरलागुन के पुलिस अधीक्षक मिहिन गाम्बो की देखरेख में पुलिस ने जॉन की तलाश शुरू की, जो घटना के तुरंत बाद फरार हो गया था।

नाहरलागुन पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) इंस्पेक्टर कृष्णेंदु देव और कांस्टेबल डी बोरा ने केरल, कोझिकोड, बेंगलुरु और गुवाहाटी सहित कई स्थानों पर आरोपित की गतिविधियों पर नज़र रखी।

चार दिवसीय व्यापक अंतरराज्यीय ऑपरेशन के बाद जॉन को बोरझार पुलिस चौकी की सहायता से 27 दिसंबर को गुवाहाटी हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार कर अरुणाचल प्रदेश लाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी