आईसीसी पुरस्कार 2024: वर्ष के उभरते क्रिकेटरों की पहली शॉर्टलिस्ट घोषित
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को उभरते पुरुष और महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कारों के लिए नामांकित व्यक्तियों के साथ आईसीसी पुरस्कार 2024 में शॉर्टलिस्ट की पहली सूची का खुलासा किया है। वर्ष 2024 के सर्व
आईसीसी इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024


आईसीसी इमर्जिंग वीमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024


नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को उभरते पुरुष और महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कारों के लिए नामांकित व्यक्तियों के साथ आईसीसी पुरस्कार 2024 में शॉर्टलिस्ट की पहली सूची का खुलासा किया है। वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के चयन के लिए 8 देशों के पुरुष एवं महिला क्रिकेट प्लेयर की सूची निकाली गई है। इसके विजेताओं का चयन आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम (icc-cricket.com) पर पंजीकृत प्रशंसकों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मीडिया के एक प्रमुख पैनल द्वारा किया जाएगा, जिसके परिणाम जनवरी के अंत में घोषित किए जाएंगे। यही नहीं 29 और 30 दिसंबर को सात और आईसीसी पुरस्कार 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट का खुलासा किया जाएगा।

आईसीसी इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के बेहद प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में चार मजबूत दावेदार सामने हैं। इनमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने अपने टेस्ट करियर की यादगार शुरुआत की। वहीं सूची में पाकिस्तान के मल्टी-फॉर्मेट रन-स्कोरर सैम अयूब, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और रिकॉर्ड तोड़ने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस शामिल किए गए हैं।

दूसरी ओर, वर्ष की उभरती हुई महिला क्रिकेटरों में नामांकित हैं- दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला खिलाड़ी एनेरी डर्कसेन, स्कॉटलैंड की सास्किया हॉर्ले, भारत की श्रेयंका पाटिल और आयरलैंड की फ्रेया सार्जेंट। इन्होंने वर्ष 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में महत्वपूर्ण छाप छोड़ी है।

आईसीसी पुरस्कार 2024 में 12 व्यक्तिगत पुरस्कार शामिल हैं, जिसमें 28 से 30 दिसंबर के बीच आईसीसी द्वारा नौ श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट का खुलासा किया जाएगा। यह शॉर्टलिस्ट क्रिकेट लेखकों और प्रसारकों के एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा तैयार की गई हैं, जिन्होंने पूरे कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैदान पर प्रदर्शन और समग्र उपलब्धियों के अनुसार नामांकित व्यक्तियों का चयन किया है।

बताया गया है कि प्रशंसक www.icc-cricket.com पर अपने पसंदीदा उभरते खिलाड़ियों के लिए वोट कर सकते हैं। वहीं, अन्य श्रेणियों के लिए भी अगले दो दिनों में आईसीसी द्वारा नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी जाएगी। शॉर्टलिस्ट की गई प्रत्येक श्रेणी में विजेता की पहचान करने के लिए फैन वोटिंग परिणामों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मीडिया के एक प्रमुख पैनल - आईसीसी वोटिंग अकादमी - द्वारा किए गए चयन के साथ जोड़ा जाएगा।

आईसीसी पुरस्कार 2024 में मनाई जाने वाली अन्य श्रेणियों में आईसीसी पुरुष और महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर शामिल हैं। व्यक्तिगत पुरस्कारों के अलावा, कैलेंडर वर्ष के दौरान पुरुषों और महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में असाधारण एकादश की पहचान करते हुए, आईसीसी वोटिंग अकादमी द्वारा वर्ष की पांच आईसीसी टीमों का भी निर्णय लिया जाएगा। आईसीसी पुरस्कार 2024 के विजेताओं की घोषणा जनवरी 2025 के अंत में की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय