Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 28 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया रविवार 29 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे शिमला स्थित राजभवन में शपथ लेंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल इस सादे समारोह में उन्हें शपथ दिलाएंगे।
न्यायमूर्ति संधावालिया वर्तमान में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और वे न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान का स्थान लेंगे, जाे अभी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं।
शपथ ग्रहण के बाद न्यायमूर्ति संधावालिया अपने नए पद पर कार्यभार संभालेंगे।
न्यायमूर्ति जीएस संधवालिया ने साल 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और इसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय से 1989 में एलएलबी की डिग्री हासिल की। लॉ की डिग्री के बाद उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस की।
न्यायमूर्ति संधवालिया के पदभार संभालने के बाद हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित 12 न्यायाधीश हो जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला