जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
-राजस्थान लोक सेवा आयोग: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) अजमेर, 28 दिसम्बर(हि.स)। जिला कलक्टर लोकबंधु द्वारा शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। अत
जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण


-राजस्थान लोक सेवा आयोग: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग)

अजमेर, 28 दिसम्बर(हि.स)। जिला कलक्टर लोकबंधु द्वारा शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल परीक्षा वंदना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक प्रातः 9.30 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक दो पारियों में एवं 31 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक एक पारी में वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा शनिवार को निर्धारित परीक्षा केंद्रों में से राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। यहां पर नियमानुसार सुरक्षा एवं परीक्षार्थियों की लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि परीक्षा से जुड़े कार्मिकों एवं अधिकारियों को आयोग के निर्देशानुसार परीक्षाएं संपादित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित की जानी चाहिए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के सामने आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। परीक्षा की पूर्ण गोपनीयता बनाए रखते हुए परीक्षा का सुचिता के साथ सफल आयोजन होना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष