Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिले में एक दलित व्यक्ति पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर घर से घसीट कर मारपीट करने के बाद जबरन सिर मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया गया। शनिवार को पासवान उत्थान समिति के सदस्यों ने पीड़ित को साथ लेकर जिलाधिकारी से मिलकर दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व न्याय की मांग की है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव निवासी दलित युवक शिवबरन पासवान का सिर मुंडवा कर उसे पूरे गांव में जबरन घुमाया गया। घटना के विरोध में दलित समाज ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर निष्क्रयता का आरोप लगाया। जिससे दलित समाज में भारी आक्रोश है। घटना को लेकर पासवान उत्थान समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने पर नाराजगी जताई है।
पीड़ित शिवबरन पासवान ने आरोप लगाते हुए बताया कि मुझ पर धर्म परिवर्तन का झूठा आरोप लगाकर उसे जूतों से पीटा गया, इसके बाद उसका सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया गया और जबरन हनुमान चालीसा पढ़वाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार