मप्रः मुख्यमंत्री ने भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे और पूर्व सीएम पटवा को पुण्यतिथि पर किया नमन 
भाेपाल, 28 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे और राष्ट्र सेवा के प्रखर मार्गदर्शक, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की आज शनिवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतिय
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे काे पुण्यतिथि पर किया नमन


मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा काे पुण्यतिथि पर किया नमन


भाेपाल, 28 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे और राष्ट्र सेवा के प्रखर मार्गदर्शक, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की आज शनिवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे याद करते हुए विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किये है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स के माध्यम से पाेस्ट करते हुए कुशाभाऊ ठाकरे काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा भाजपा के पितृ पुरुष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

पार्टी के विकास व विस्तार के पर्याय आदरणीय ठाकरे जी ने अद्वितीय सांग​ठनिक कौशल से असंख्य कार्यकर्ताओं को राष्ट्रसेवा के लिए गढ़कर माँ भारती की सेवा में अमूल्य योगदान दिया है। आपका जीवन युवाओं को देश की सेवा की प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा लोककल्याण के प्रेरणास्रोत, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, परम श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण के प्रति आपके संकल्प और समर्पण सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे। जनहित के लिए आपके प्रखर विचार विकसित मध्यप्रदेश बनाने के लिए मार्गदर्शन करते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे