मनमोहन सिंह का स्मारक उनके परिवार की इच्छा के अनुरूप बनेः मायावती 
लखनऊ, 28 दिसंबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार की इच्छा के अनुरूप ही उनका स्मारक बनाया जाना चाहिए। मायावती ने शनिवार को एक्स पोस्ट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिं
बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)


लखनऊ, 28 दिसंबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार की इच्छा के अनुरूप ही उनका स्मारक बनाया जाना चाहिए।

मायावती ने शनिवार को एक्स पोस्ट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह के परिवार की दिली इच्छा के अनुरूप ही उनका स्मारक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में उनके परिवार एवं सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के सम्मान में एक स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने का निर्णय लिया। केंद्र ने इस निर्णय से डॉ. सिंह के परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अवगत भी करा दिया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक