Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 28 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में दो निजी बसों के बीच रेस की वजह से हुई भीषण दुर्घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। इस घटना से इलाके में भारी तनाव फैल गया। मृतकों के परिवार और स्थानीय निवासियों ने सड़क पर अवरोध कर प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को इस्लामपुर में दो बसों के बीच आगे निकलने की होड़ चल रही थी। इसी दौरान एक बस ने नियंत्रण खो दिया और यात्री प्रतीक्षालय में घुस गई। इस हादसे में एक बच्चे और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद मृतकों के परिजन और स्थानीय निवासियों ने दोषी बस चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आगे निकलने की होड़ में और लापरवाही से बस चलाने की घटनाएं आए दिन हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इसे रोकने में विफल रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और जाम हटवाने के लिए स्थानीय निवासियों से बातचीत की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषी बस चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस मामले की गहन जांच की जाएगी।
इस्लामपुर में हाल के दिनों में बसों की तेज रफ्तार और आगे निकलने की होड़ में दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस पर तत्काल कदम उठाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर