Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुल्लू, 27 दिसंबर (हि.स.) ।जनजातीय जिला लाहौल एवं स्पीति में शुक्रवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी के कारण लाहौल और कुल्लू घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हो चुके हैं। कुल्लू घाटी में मनाली, लगघाटी, मणिकर्ण घाटी, बंजार सहित अन्य साथ लगती ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हुई है तथा निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।
लाहौल घाटी में पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है तथा लोगों को घरों में रहने की अपील की है तथा बिना किसी एमरजेंसी के वाहन लेकर न निकले। बर्फबारी के बाद रास्तों पर सफर करना जोखिम भरा हो चुका है।
पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि बर्फबारी के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें और अपने सुरक्षित स्थान पर रहें। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और आपातकालीन सेवाओं की जानकारी अपने पास रखें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबर पर संपर्क करें।
चौधरी ने कहा बर्फबारी के दौरान सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं और दृश्यता भी कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। जिला पुलिस आपकी सुरक्षा और सुविधा के लिए लगातार काम कर रही है और मौसम की हर स्थिति पर नजर रख रही है। किसी भी समस्या या सहायता की आवश्यकता होने पर पुलिस को सूचित करें, ताकि त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह