Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 27 दिसंबर (हि.स.)। प्रतापपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए चार आराेपिताें को गिरफ्तार कर शुक्रवार काे जेल भेज दिया हैं। पांच आरओपित अब भी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपितों में बामी गांव निवासी विकास भारती , विश्वनाथ भारती , संतोष भारती और जोरी थाना क्षेत्र के गाँव करैलीबार निवासी समीर मियां शामिल है।
प्रतापपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बामी जंगल में मिले युवक और महिला के शव के मामले में एसआईटी का गठन किया गया था। इसका नेतृत्व आईपीएस रितिक कर रहे थे। टीम में एसडीपीओ संदीप सुमन, इंस्पेक्टर वशीम रज्जा, अमरदीप कुमार और प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी शामिल थे।
प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ हैं। इसमें कुल नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हैं। इसमें चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि कुंदा के मेदवाडीह निवासी विकास यादव और बामी गांव के आशा देवी कई दिनों से गायब थे। उनकी हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया गया था। नौ दिनों के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी