क्रिकेट मैच में एक ओवर में तीन छक्के मारने पर युवक पर जानलेवा हमला
मुर्शिदाबाद, 27 दिसंबर (हि. स.)। मुर्शिदाबाद जिले में कांदी थानांतर्गत शशपाड़ा इलाके में एक ओवर में तीन छक्के मारने के अपराध में शुक्रवार को एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। घायल तासिम शेख (20) कांदी थाना अंतर्गत नामुपाड़ा का रहने वाला है। वह पेशे से टोट
क्रिकेट मैच में एक ओवर में तीन छक्के मारने पर युवक पर जानलेवा हमला


मुर्शिदाबाद, 27 दिसंबर (हि. स.)। मुर्शिदाबाद जिले में कांदी थानांतर्गत शशपाड़ा इलाके में एक ओवर में तीन छक्के मारने के अपराध में शुक्रवार को एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। घायल तासिम शेख (20) कांदी थाना अंतर्गत नामुपाड़ा का रहने वाला है। वह पेशे से टोटो चालक है। वह फिलहाल कांदी महकमा अस्पताल में भर्ती है। उसका हाथ किसी धारदार हथियार से काट दिया गया है।

कांदी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कुछ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है, आरोपितों की तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 23 दिसंबर को कांदी थानांतर्गत शशपाड़ा इलाके में कामारपाड़ा और नामुपाड़ा की दो क्रिकेट टीमों के बीच मैच हुआ था। उस मैच में तासिम शेख ने विरोधी टीम के एक गेंदबाज के एक ओवर में तीन छक्के लगाए थे। इसको लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हल्की नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई थी। आयोजकों के हस्तक्षेप के कारण उस दिन का कार्यक्रम बड़ा रूप नहीं ले सका। शुक्रवार सुबह तासिम शेख अपने टोटो से यात्रियों को शशपारा के पास छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था।

आरोप है कि उसी वक्त कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद तासिम ने अपनी जान बचाने के लिए टोटो को छोड़ कर बगल के एक घर में शरण ली। वहां वहीं बेहोश हो गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया।

घायल तासीम ने कहा कि मैंने मैच में लगातार तीन छक्के मारे, जिससे विरोधी टीम के क्रिकेटर मुझसे नाराज थे। उन्होंने मैच के दिन ही मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी। उसने कहा कि आज सुबह मैं कुछ यात्रियों को छोड़ने के बाद टोटो से लौट रहा था। तभी कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल से मेरा पीछा किया। तभी एक जगह टोटो को रोका गया और मुझ पर भोजली से हमला किया गया। वे युवक भुजाली को मेरी छाती में घुसाने का प्रयास कर रहे थे। किसी तरह मैने खुद को बचाया। तभी उनमें से एक ने बंदूक निकाली और मेरा पीछा किया। मैं अपनी जान बचाने के लिए एक घर में भागा और वहीं बेहोश हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय