जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 4.0 की तीव्रता का भूकंप 
बारामुला, 27 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक इससे कहीं भी किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबित आज रात 09:06 बजे जम्मू-कश्मीर के बार
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 4.0 की तीव्रता का भूकंप 


बारामुला, 27 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक इससे कहीं भी किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबित आज रात 09:06 बजे जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया।

उल्लेखनीय है कि बीते 18 दिसंबर को केंद्रशासित राज्य लद्दाख में भूकंप महसूस किया गया था। 18 दिसंबर को दोपहर 4 बजकर 23 मिनट पर लद्दाख और लेह में आये भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाके हैं और यहां भूकंप के आने की संभावना बनी रहती है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा