Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 27 दिसम्बर (हि.स.)। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मूलरूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला मनीष शुक्ला सुशांत गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज निवासी धीरेंद्र के मकान में किराए पर रहता है। उस पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। अब उसने शादी करने से इंकार कर दिया है। युवती ने इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में पुलिस को युवती की ओर से तहरीर मिली है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक