Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 27 दिसंबर, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नववर्ष की पूर्व संध्या (31.12.2024 / 01.01.2025 मध्यरात्रि) पर निम्नानुसार 8 स्पेशल उपनगरीय सेवाएं चलाएगी।
डाउन दिशा में नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 01.15 बजे चर्चगेट से रवाना होगी और 02.55 बजे विरार पहुंचेगी। नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 02.00 बजे चर्चगेट से रवाना होगी और 03.40 बजे विरार पहुंचेगी। नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 02.30 बजे चर्चगेट से रवाना होगी और 04.10 बजे विरार पहुंचेगी। नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 03.25 बजे चर्चगेट से रवाना होगी और 05.05 बजे विरार पहुंचेगी। इसी तरह अप दिशा में नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 00.15 बजे विरार से रवाना होगी और 01.52 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 00.45 बजे विरार से रवाना होगी और 02.22 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 01.40 बजे विरार से रवाना होगी और 03.17 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। नए साल की पूर्व संध्या स्पेशल ट्रेन 31.12.2024 / 01.01.2025 को मध्यरात्रि 03.05 बजे विरार से रवाना होगी और 04.41 बजे चर्चगेट पहुंचेगी। ये सभी स्पेशल ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार