Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। किदवई नगर पुलिस ने कार चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दाे कारें बरामद हुई है। अभियुक्त पूर्व में गाेण्डा और उन्नाव जिले से आठ गाड़िया चोरी कर चुका हैं। उसके फरार साथी की तलाश टीम कर रही है।
बाबूपुरवा की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अंजली विश्कर्मा ने शुक्रवार काे बताया कि 22 दिसंबर को किदवई नगर निवासी नीरज द्विवेदी ने कार चोरी की रिपाेर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए, जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो उसमें देखा कि वारदात की रात कार सवार दो चोर आये और पीड़ित की कार को अपनी कार के जरिये टोचिंग कर ले जाते हुए दिखाई दिए। उस फुटेज के आधार पर जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो शातिर चोर की पहचान बिधनू थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती विहार डूडा कॉलोनी निवासी राजू कुशवाहा के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने कानपुर समेत कई जिलों में कार चोरी की बात स्वीकारी है।
उसने बताया कि वह केवल पुरानी गाड़ियां ही चुराता था। क्योंकि गाड़ी पुरानी होने की वजह से किसी को उस पर शक नहीं होता था। इन गाड़ियों को चुराकर वह सड़क के रास्ते नेपाल में ले जाकर बेचता था। एक गाड़ी के बदले उसे 50 से 80 हजार रुपये तक मिल जाते थे। इस घटना में शामिल उसके साथी अशोक की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap