Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर 14 बीघा भूमि पर बसाई जा रही रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है। इसके अलावा दस्ते ने सुविधा क्षेत्र की भूमि के साथ चंदलाई में 60 फीट रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाया है।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-13 में स्थित ग्राम लबाना दिल्ली रोड पर करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘ मिताशी नगर‘‘ के नाम से और जोन-14 में स्थित ग्राम बासा से सिमलिया की तरफ जाने वाली रोड के उत्तर दिशा में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण कर को हटाया गया।
जेडीए द्वारा जोन-12 में स्थित ग्राम नारी का वास में अटल विहार योजना की सरकारी भूमि में आ रहे कमरे, लैट-बाथ, तारबंदी, बाडे, चबूतरे, सीढियां, बाउन्ड्रीवाल सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया। वहीं जोन-9 में स्थित ग्राम गोनेर अनुमादित योजना बालाजी एनक्लेव में सरकारी पार्क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। यहां पर किसी ने 181 फीट लम्बाई 35 फिट चौडाई में दीवार निर्माण कर लिया था। जेडीए द्वारा जोन-14 में स्थित ग्राम चन्दलाई में 60 फीट रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। लोगों ने यहां पर दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया था। जिससे स्थानीय लोगो व आमजन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश