Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इम्फाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने इम्फाल पश्चिम जिले के अवांग वाबगई लामखाई इलाके से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो कैडरों को गिरफ्तार किया है। ये कैडर पांगी और खोंगमपट क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्टों, स्कूलों, पेट्रोल पंपों और सेक्माई के एक स्वास्थ्य केंद्र से जबरन वसूली में लिप्त थे।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद इम्तियाज खान (45) तथा इरेंगबम गुलापी सिंह (43) के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से दो मोबाइल फोन, दो बटुए, जिनमें 1100 रुपये, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस तथा एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश