Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 27 दिसंबर (हि.स.)। नरवाना के हिसार रोड पर सीआईए स्टाफ नरवाना ने कंटेनर को काबू कर उसमे से 350 शराब की पेटियां बरामद की हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी जा रही है।शराब को पंजाब से तस्करी कर राजस्थान के रास्ते गुजरात स्पलाई किया जाना था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि पंजाब की तरफ से एक कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा है। कंटेनर खनौरी-नरवाना होते हुए हिसार के रास्ते राजस्थान की तरफ जाने वाला है। जिसके आधार पर पुलिस ने नरवाना के हिसार रोड पर रेलवे फाटक के निकट निगाह रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद एक कंटेनर आया। जिसे पुलिसकर्मियों ने रोक लिया।
कंटेनर को ऊपरी तौर पर देखा तो उसमें में डाबर कंपनी के कार्टून भरे हुए थे। जिसके दस्तावेज मांगे जाने पर वह दिखा दिए। जब कंटेनर की थाने ले जाकर तलाशी ली गई तो सामान के बीच 350 अंग्रेजी शराब की पेटिया छुपाई हुई मिली। पुलिस पूछताछ में कंटेनर चालक की पहचान भीलवाड़ा राजस्थान निवासी पप्पू सिंह के रूप में हुई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पप्पू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा