Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इस्लामाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले दिनों सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए 15 आतंकवादियों में से एक की पहचान कुख्यात कमांडर नूर मोहम्मद के रूप में हुई है। मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी भी शहीद हो गया।
डॉन समाचार पत्र की खबर में सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से यह जानकारी दी गई। पहली मुठभेड़ बन्नू जिले के जानी खेल इलाके में हुई। यहां दो आतंकी मारे गए। इसके बाद उत्तरी वजीरिस्तान में हुई दूसरी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मगर इस मुठभेड़ में मेजर मोहम्मद अवैस (31) की जान चली गई। उत्तरी वजीरिस्तान में मारे गए पांचों आतंकी प्रतिबंधित हाफिज गुल बहादुर समूह के सदस्य बताए गए हैं। तीसरी मुठभेड़ दक्षिण वजीरिस्तान में हुई। यहां छह आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा बुधवार रात दक्षिणी वजीरिस्तान की बीरमल तहसील में हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के दो आतंकवादी मारे गए। इनमें एक की पहचान आतंकवादी कमांडर नूर मोहम्मद के रूप में हुई है। नूर मोहम्मद सुरक्षा बलों, पुलिस और नागरिकों पर हमले के लिए कुख्यात रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद