मध्‍य प्रदेश में आज और कल ओले, बारिश और आंधी का स्‍ट्रांग सिस्‍टम, पूरे प्रदेश में बदला रहेगा मौसम
भोपाल, 27 दिसम्‍बर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिला रहा है। दिन के तापमान में गिरावट हुई है। रात में भी ठंड का असर कम हुआ है। लेकिन सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश में
भोपाल में छाया कोहरा


भोपाल, 27 दिसम्‍बर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिला रहा है। दिन के तापमान में गिरावट हुई है। रात में भी ठंड का असर कम हुआ है। लेकिन सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश में कोहरे और ठंड का असर बढ़ जाएगा। यानी, नए साल पर लोगों को कड़ाके की ठंड के दौर से गुजरना पड़ सकता है। इसके बाद पूरे एक महीने तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। इससे पहले अगले 2 दिन यानी, 27-28 दिसंबर को ओले, बारिश और आंधी का दौर रहेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। इस दौरान भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, सागर और जबलपुर संभाग में ओले भी गिर सकते हैं। कुछ जिलों में हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर तक रहेगी।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है। वहीं, हवा का असर भी है। अगले 2 दिन सिस्टम का असर रहेगा। 29 दिसंबर को सिस्टम का असर कम हो जाएगा। फिर तापमान में गिरावट होगी। वहीं, कोहरा भी छाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार को आंधी, बारिश और ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा। पूरे प्रदेश में ही मौसम बदला रहेगा। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, सागर, पांढुर्णा और बड़वानी में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हवा चलेगी। यहां ऑरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों में कहीं बारिश तो कहीं गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

इसके अलावा आज मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा से हवा चलेगी और बारिश भी होगी। इसी तरह भोपाल, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

प्रदेश में 29 और 30 दिसंबर से ठंड बढ़ने का अनुमान है। तापमान की बात करें तो बुधवार-गुरुवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से कम नहीं गया। नौगांव ही ऐसा शहर रहा, जहां तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। नरसिंहपुर, मंडला, कल्याणपुर, पचमढ़ी, टीकमगढ़, मलाजखंड, खजुराहो, उमरिया, रायसेन, रतलाम, गुना, खरगोन, रीवा और सागर में पारा 15 डिग्री के नीचे रहा। बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में सबसे कम 11.9 डिग्री रहा। जबलपुर में 13.8 डिग्री, भोपाल में 14.4 डिग्री, इंदौर में 16.9 डिग्री और उज्जैन में पारा 16 डिग्री दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत