Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात को निधन हो गया, जिससे देशभर में शोक की लहर है। उनके सम्मान में सरकार ने सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है। इसके तहत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से शिल्पग्राम में चल रहे मेले में आगामी सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां स्थगित कर दी गई हैं। हालांकि, हाट बाजार जारी रखा गया है।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने जानकारी दी कि केंद्र के अंतर्गत आने वाले शिल्पग्राम और बागोर की हवेली में 1 जनवरी 2025 तक कोई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां नहीं होंगी। हालांकि, शिल्पग्राम मेले में चल रहा शिल्पबाजार और प्रदर्शनियां यथावत जारी रहेंगी।
डॉ. मनमोहन सिंह का योगदान देश की प्रगति और विकास में अमूल्य रहा है। उनकी स्मृति में शोक अवधि के दौरान सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
शिल्पग्राम और बागोर की हवेली उदयपुर देश के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्रों में से हैं, जहां वर्षभर कई कार्यक्रम होते हैं। लेकिन इस असामान्य परिस्थिति में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, शिल्पबाजार और प्रदर्शनियों को चालू रखने का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि शिल्पकारों और आगंतुकों को असुविधा न हो।
केंद्र के अधिकारियों ने निवेदन किया है कि आगंतुक शिल्पग्राम और बागोर की हवेली में प्रदर्शनियों का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी 1 जनवरी 2025 के बाद ही दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता