प्रधानमंत्री मोदी आज स्वामित्व संपत्ति कार्डों का करेंगे ई-वितरण
- सिवनी में स्वामित्व योजना के हितग्राहियों से करेंगे वर्चुअल संवाद, मुख्यमंत्री देंगे विकास कार्यों की सौगात भोपाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार को) दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिवनी जिले में आयोज
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को मप्र की लखपति दीदियों से करेंगे संवाद, उन्हें सम्मानित भी करेंगे


- सिवनी में स्वामित्व योजना के हितग्राहियों से करेंगे वर्चुअल संवाद, मुख्यमंत्री देंगे विकास कार्यों की सौगात

भोपाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार को) दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिवनी जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत 12 लाख भू-अधिकार पत्रों का वितरण कर लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव नव नियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित कर सिवनी जिले को विकास कार्यों की अनेक सौगातें देंगे। कार्यक्रम में 95.616 करोड़ रुपये लागत के 29 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 43.92 करोड़ रुपये लागत के 15 कार्यों का लोकार्पण भी होगा। इस अवसर पर जन-प्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में हितग्राहियों को भू-स्वामित्व अभिलेख वितरण सम्मेलन 46 जिलों में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इन कार्यक्रमों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे। इसमें सभी मंत्रि-परिषद सदस्य व जन-प्रतिनिधि भी सम्मेलनों में शामिल होंगे।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सहित 10 राज्यों छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के लगभग 50 हजार गांवों में 58 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम स्वामित्व योजना के तहत दो करोड़ से अधिक संपत्ति कार्ड तैयार करने और वितरण करने और एक ही दिन में 58 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित करने की एक बड़ी उपलब्धि को भी चिह्नित करेगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री चयनित लाभार्थियों से बातचीत करेंगे और राष्ट्रव्यापी संबोधन देंगे। इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे। इस समारोह में कई मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और हितधारक भी वर्चुअल रुप से सम्मिलित होंगे। संपत्ति कार्ड के क्षेत्रीय वितरण समारोह में देश भर में करीब 13 स्थानों पर केंद्रीय मंत्री भी सम्मिलित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर