Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर आज रात करीब एक बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से उनके दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। भारत सरकार ने शुक्रवार के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।
उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह सहित सभी आधिकारिक कार्यक्रम अगले सात दिनों के लिए रद्द कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में सभी आंदोलनात्मक और आउटरीच कार्यक्रम शामिल हैं। पार्टी के कार्यक्रम 3 जनवरी, 2025 को फिर से शुरू होंगे। शोक की इस अवधि के दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव