Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। राजौरी में मोबाइल मेडिकल गश्ती के साथ सुदूर गांव सिचका में पहुंचकर भारतीय सेना ने गुज्जर और बक्करवाल समुदायों सहित स्थानीय ग्रामीणों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। चुनौतीपूर्ण भूभाग और मुख्यधारा की स्वास्थ्य सुविधाओं तक सीमित पहुंच के कारण ये समुदाय अक्सर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण असमानताओं का सामना करते हैं। भारतीय सेना की पहल का उद्देश्य इस अंतर को पाटना है जिससे उनके दरवाजे पर सीधे बहुत जरूरी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके।
आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति से लैस मोबाइल मेडिकल गश्ती ने बुनियादी स्वास्थ्य आकलन, दवाओं का वितरण, निवारक देखभाल, टीकाकरण, और स्वच्छता, पोषण और बीमारी की रोकथाम पर शिक्षा फैलाई। महिलाओं के स्वास्थ्य पर मुख्य ध्यान दिया गया। कुल 37 व्यक्तियों (22 पुरुष, 9 महिलाएं और 6 बच्चे) को प्रदान की गई चिकित्सा सेवाओं से लाभ मिला। स्थानीय लोगों ने सेना द्वारा प्रदान की गई दयालु देखभाल और सहायता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा