Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर, 27 दिसम्बर (हि. स.)। इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित हो रही प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को फाइनल खिलाड़ियों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह के निधन की खबर लगने के साथ ही राष्ट्रीय शोक की घोषणा के मध्य मैच सादगीपूर्ण ढंग से खेला गया। अधिकारी, खिलाड़ी, टीम मैनेजर एवं निर्णायक ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट किया। इस अवसर पर वॉलीबाल व खो-खो के विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को बिना किसी समारोह के पुरस्कृत किया गया।
आज खेले गये मैच का विवरण इस प्रकार है-वॉलीबाल में सेमीफाइनल का पहला मैच गोरखपुर बनाम लखनऊ के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ की टीम (2-1) 25-22, 25-18 एवं 25-16 अंक से विजेता हुई। सेमीफाइनल का दूसरा मैच कानपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें आजमगढ़ की टीम (2-0) 25-13, 25-02 अंक से विजेता रही। फाइनल मैच लखनऊ बनाम आजमगढ़ के मध्य हुआ जिसमें लखनऊ की टीम 3-2, 25-16, 12-25, 25-10, 26-24 व 15-07 अंक से विजेता रही। आजमगढ़ की टीम की अना रिजवी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा तथा लखनऊ की टीम खुशबू रावत ने अच्छा प्रदर्शन किया। गोरखपुर की टीम ने उक्त प्रतियोगिता में कानपुर मण्डल की टीम को (2-0) 25-14, 25-23 के अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
खो-खो में प्रथम सेमीफाइनल का पहला मैच वाराणसी एवं देवीपाटन के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 12 अंको से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच लखनऊ एवं गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम 12 अंक से विजयी हुई। तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में देवीपाटन एवं लखनऊ़ के मध्य खेला गया जिसमें देवीपाटन की टीम 16 अंकों से विजेता हुई। फाइनल मुकाबला वाराणसी एवं गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 08 अंक से विजेता होकर खिताब पर कब्जा किया। तीसरे स्थान पर देवीपाटन की मण्डल की टीम अपना स्थान पक्का किया।उक्त जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा द्वारा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव