Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाशिंगटन, 27 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज यहां व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी प्रमुख जेक सुलिवन से भेंट की। दोनों ने भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर व्यापक करने के साथ वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। डॉ. जयशंकर ने अपनी एक्स हैंडल पोस्ट पर मुलाकात का फोटो और संक्षिप्त विवरण साझा कर लिखा, ''आज सुबह वाशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी एनएसए से मिलकर अच्छा लगा।''
इस समय विदेशमंत्री जयशंकर अमेरिका के छह दिवसीय दौरे पर हैं। उनका दौरा 29 दिसंबर को पूरा होगा। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुददे पर भारत के महावाणिज्य दूत के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे। विदेशमंत्री का अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और निवर्तमान बाइडन प्रशासन के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद