Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 27 दिसम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना पुलिस ने एक ट्रक पर लदे तस्करी के 26 मवेशी को जब्त किया।
मामले को लेकर पुलिस ने खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के पीपरा निवासी लक्ष्मण कुमार पिता अशोक साह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हिरासत में लिए गए लक्ष्मण कुमार ट्रक का चालक है।पुलिस ने मवेशी लदे ट्रक बीआर 39जीबी 2327 ट्रक को भी जब्त किया है।पुलिस ने यह कार्रवाई फोरलेन सड़क एनएच 27 पर पटना बस स्टैंड के पास की है।मवेशी खगड़िया से तस्करी कर सिमराहा स्थित मांस फैक्ट्री ले जाया जा रहा था।गुप्त सूचना पर फारबिसगंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 27 फोरलेन सड़क से होकर ट्रक से मवेशी को लोड कर तस्करी की जा रही है सूचना पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण और सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार पुलिस बलों के साथ पटना बस स्टैंड के पास ट्रक पर लदे वाहन को जब्त किया।
ट्रक में मवेशी को ठूस ठूसकर रखा गया था,जो पशु क्रूरता अधिनियम का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन को दर्शा रहा था।मामले में फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 769/24 दिनांक 27 दिसम्बर 2024 दर्ज किया गया है।पुलिस ने मवेशी को सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के बालासार वार्ड संख्या 13 निवासी मो.नसरूल्लाह पिता मो. कमीरूज्जमा को जिम्मेनामा पर सौंपी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर