पोक्सो एक्ट में निरुद्ध सजा काट रहे  कैदी की मौत,पत्नी ने जताया संदेह
सुल्तानपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में पोक्सो एक्ट के बंदी की मौत हो गयी। बीते शाम अचेत स्थिति में अमहट जिला जेल से सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ पर , चिकित्सकों ने घोषित कर दिया। कादीपुर कोतवाली की राई
ट्रेन और प्लेटफार्म  के बीच फँसने से एक  आदमी की मौत


सुल्तानपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों में पोक्सो एक्ट के बंदी की मौत हो गयी। बीते शाम अचेत स्थिति में अमहट जिला जेल से सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ पर , चिकित्सकों ने घोषित कर दिया।

कादीपुर कोतवाली की राईबीगो निवासी राम मूरत (50) पुत्र श्यामलाल के रूप में मृतक बंदी की पहचान हुई है। मृतक को कोर्ट से पाक्सो एक्ट के तहत सात साल की सजा एवं बीस हजार का जुर्माना लगाया गया था। अर्थ दंड न अदा करने पर सजा तीन साल के लिए और बड़ जाती। वह बीते एक साल से जेल की सजा काट रहा था। मृतक की पत्नी ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। । जेल अधीक्षक अरविंद प्रांजल ने बताया कि , सीने में दर्द की शिकायत पर बंदी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया था। वहां उसे मृत घोषित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता