गंगा में 31 दिसंबर और नववर्ष के पहले दिन शाम चार बजे के बाद नौका संचालन पर रोक
—जल पुलिस ने बैठक कर संभावित दुर्घटना रोकने के लिए उठाया कदम वाराणसी,27 दिसम्बर (हि.स.)। वर्ष के अन्तिम दिन 31 दिसम्बर और आंग्ल नववर्ष के पहले दिन गंगा नदी में शाम चार बजे के बाद नौका संचालन पर रोक लगाई गई है। जल पुलिस ने मांझी समाज के साथ बैठक कर य
5c922910928d6c9f3d7ab3dad1c70caf_2124573426.jpg


—जल पुलिस ने बैठक कर संभावित दुर्घटना रोकने के लिए उठाया कदम

वाराणसी,27 दिसम्बर (हि.स.)। वर्ष के अन्तिम दिन 31 दिसम्बर और आंग्ल नववर्ष के पहले दिन गंगा नदी में शाम चार बजे के बाद नौका संचालन पर रोक लगाई गई है। जल पुलिस ने मांझी समाज के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया। 31 दिसम्बर और नववर्ष के पहले दिन गंगा में हुड़दंग और संभावित दुर्घटना रोकने के लिए जल पुलिस ने नौका संचालन पर रोक लगाई है।

जल पुलिस ने अपने निर्देश में कहा है कि दोनों दिन गंगा आरती समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार का नौका संचालन प्रतिबंधित रहेगा। नियम तोड़ने पर नाविकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। जल पुलिस ने मांझी समाज को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है। यह प्रतिबंध घाटों पर भीड़ की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से लगाया गया है। रोक के पहले दिन में नाविकों को सुरक्षित नौकायन के बारे में भी बताया गया। नौकायन से पूर्व पर्यटक और नाविक नशे में नहीं रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी