Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 27 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और आज हिमाचल जैसे शांति प्रिय प्रदेश में महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।
उन्होंने रविवार को एक बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के प्रति आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दो वर्षों में हिमाचल प्रदेश में 634 महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हुई हैं। वहीं छेड़छाड़ के मामलों का आंकड़ा 900 और महिलाओं के प्रति क्रूरता का आंकड़ा 300 को पार कर गया है। इस वर्ष जनवरी से नवंबर माह 2024 तक हिमाचल में 305 रेप केस दर्ज हुए हैं। 160 केस महिलाओं के प्रति क्रूरता के दर्ज हैं। छेड़छाड़ के 458 केस भी दर्ज हुए हैं।
संदीपनी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी, 23 दिसम्बर की सुबह पिता और पुत्र को गोली मारकर बीच रास्ते पर मौत के घाट उतार दिया, यह मामला ऊना जिले के हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत भदसाली का है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में एतिहासिक अपराधिक घटनाएं हो रही है। इसी प्रकार हिमाचल के ऊना जिले में एक निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि पहले महिला सरकारी हॉस्पिटल में गई थी, मगर वहां किसी महिला डॉक्टर ने उसे निजी हॉस्पिटल में जाने की सलाह दी। साथ ही बालूगंज थाना के तहत ढांडा के जंगल में डेढ़ साल पहले युवक के सिर और धड़ के अलग मिलने के मामले में पुलिस ने अब हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतक दीपांशु निवासी ग्रीन वैली ढांडा के परिजनों की याचिका पर कोर्ट से आदेशों के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल 2023 दीपांशु के लापता होने की उनकी मां माया देवी ने बालूगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा