शहर में जाम से निजात के लिए डीएम की अध्यक्षता में कार्य योजना तैयार
सहरसा, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी वैभव चौधरी सह, प्रभारी आयुक्त,कोशी प्रमंडल क अध्यक्षता मे जिलांतर्गत शहरी क्षेत्र में परिचालित ऑटो रिक्शा,ई रिक्शा के व्यवस्थित परिचालन, नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत जाम की समस्या से निपटने हेतु किए जा रहे प्रयास ए
डीएम की बैठक


सहरसा, 27 दिसंबर (हि.स.)।

जिलाधिकारी वैभव चौधरी सह, प्रभारी आयुक्त,कोशी प्रमंडल क अध्यक्षता मे जिलांतर्गत शहरी क्षेत्र में परिचालित ऑटो रिक्शा,ई रिक्शा के व्यवस्थित परिचालन, नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत जाम की समस्या से निपटने हेतु किए जा रहे प्रयास एवं कार्ययोजना के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।

समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की व्यवस्थित परिचालन निमित तैयार की गई प्रस्तावित कार्ययोजना अंतर्गत रूट मैपिंग में मार्गो की संख्या और वाहनों की संख्या अपने रंग के अनुसार निर्धारित की गईं है।कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु शंकर चौक से चांदनी चौक तक सड़क निर्माण की तत्काल आवश्यकता है,इस हेतु नगर आयुक्त को आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।स्टीकर और अन्य सामग्री पर होने वाला व्यय निबंधित वाहन मालिक द्वारा व्यय किया जाएगा।जब तक इसके लिए आवंटन नहीं प्राप्त हो जाता है।तब तक परिवहन कार्यालय द्वारा नमूना के तौर पर एक कीट उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।जिसके व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया है।

यातायात उपाधीक्षक द्वारा समय समय पर आवश्यतानुसार भीड़ का आकलन करते हुए वन वे,नो एंट्री निर्धारित की जाएगी।बैठक में आयुक्त के सचिव मृत्युंजय कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार,जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक,ट्रांसपोर्ट संघ से संबंधित प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार