Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुंछ, 26 दिसंबर (हि.स.)। खिलाड़ियों को सहायता प्रदान करने के अपने आउटरीच कार्यक्रम को जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर खेल परिषद ने गुरूवार को खेल स्टेडियम पुंछ में आयोजित एक विशेष समारोह में बॉक्सिंग और हॉकी में खेलो इंडिया केंद्रों के प्रशिक्षुओं को खेल किट वितरित कीं।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने अपने गुरुओं, नवजोत सिंह (हॉकी) और रोहित शर्मा (बॉक्सिंग) के साथ भाग लिया। लाभार्थियों की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने के लिए एनएसआरएस आईडी सत्यापन सहित कड़े उपाय किए गए।
एएसपी पुंछ मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रमुख उपस्थित लोगों में निर्दाेष कुमार प्रबंधक खेल स्टेडियम पुंछ; नरजीत सिंह (सेवानिवृत्त जेडपीईओ रजत पदक विजेता); शाह अजीज (कप्तान, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम); रविंदर सिंह; सोराब शर्मा; राम प्रकाश; जाकिर हुसैन; विशाल शर्मा; नरिंदर सिंह और विभिन्न विषयों के कोच शामिल थे। समारोह का संचालन पीईएल और हॉकी कोच पवन कुमार ने किया।
निर्दाेष कुमार प्रभारी प्रबंधक खेल स्टेडियम पुंछ ने अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया और प्रशिक्षुओं को किट प्रदान करने के लिए जेकेएससी सचिव नुजहत गुल, जेकेएससी सीएसओ मोहम्मद हनीफ और जम्मू डीएसओ बलजिंदर सिंह का आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में एएसपी मोहन शर्मा ने युवा प्रतिभाओं को निखारने में जेकेएससी के प्रयासों और कोचों के समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता हासिल करने का लक्ष्य रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पुंछ जिले में खेल संस्कृति को बढ़ाने के लिए अपने निरंतर समर्थन का भी वादा किया। यह आयोजन पुंछ में खेलों को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को सशक्त बनाने में एक और मील का पत्थर साबित हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह