Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिवपुरी, 26 दिसंबर (हि.स.)। शिवपुरी के बाल आश्रय ग्रह में आज बीर बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक महेंद्र सिंह अंब सहित बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस मौके पर बाल आश्रय ग्रह के सभी बच्चों को वीर बाल दिवस की जानकारी दी गई और बीरबल दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में बताया गया। इस मौके पर बीर बाल दिवस पर बाल आश्रय गृह के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना।
इसके अलावा शिवपुरी के गुरुद्वारा में भाजपा द्वारा वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव, उपाध्यक्ष हेमंत ओझा सहित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य, पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता